Chhattisgarh

Apr 20 2024, 12:10

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को अंबिकापुर में सभा को करेंगे संबोधित

अंबिकापुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को अंबिकापुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। मोदी की सभा अंबिकापुर के उसी कालेज मैदान में होगी जहां 11 वर्ष पहले प्रतीकात्मक लाल किला बनाया गया था। सरगुजा क्षेत्र की जनता ने प्रतीकात्मक लाल किला बनाकर अपनी भावनाएं प्रदर्शित की थी कि दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से भी मोदी देश को संबोधित करें। उसके एक वर्ष बाद ही लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बहुमत हासिल हुई थी और नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे। सरगुजांचल खासकर अंबिकापुर में पिछले दो लोकसभा चुनाव से नरेन्द्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित करते रहे हैं।

इस बार भी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की सूचना उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरगुजा की जनता ने ही सबसे पहले नरेन्द्र मोदी के लिए सपना देखा था कि वे प्रधानमंत्री के रूप में लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करें। यह सपना पूरा हुआ। 10 वर्षो से नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। यह चुनाव सिर्फ तीसरी बार मोदी सरकार के लिए नहीं है बल्कि विकसित भारत और तीसरी आर्थिक शक्ति के लिए यह चुनाव महत्तवपूर्ण हैं।

बताते चलें कि आठ सितंबर 2013 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने अंबिकापुर के कॉलेज मैदान से सभा को संबोधित किया था। उस समय छत्तीसगढ़ में डा रमन सिंह की सरकार थी। विकास यात्रा का समापन था। समापन कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी ने प्रतीकात्मक लाल किले से सभा को संबोधित किया था। उसके अगले वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव में एनडीए को बहुमत मिली थी और नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे। पांच वर्ष बाद वर्ष 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉलेज मैदान से चुनावी सभा को संबोधित किया था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि अंबिकापुर में उनकी उस सभा की जितनी चर्चा हुई उतनी अभी तक किसी सभा की नहीं हुई। दिल्ली तक खलबली मच गई थी कि पिछड़े इलाके के लोगों ने यह कैसे सोच लिया कि मोदी को लाल किले से संबोधित करना चाहिए।

अंबिकापुर की जनता की खिल्ली उड़ाई गई थी। उसकी सजा देने का समय आ जाने का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की थी इसका परिणाम यह हुआ था कि 2019 के चुनाव में तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने डेढ़ लाख से अधिक मतों से चुनाव जीत लिया था।

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 21:15

लोकसभा चुनाव 2024: शादी की रस्मों को दरकिनार कर मतदान करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, लोकतंत्र के महापर्व के बने भागीदार

बीजापुर- लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के बीच एक रोचक खबर निकलकर सामने आई है। जिला मुख्यालय बीजापुर के एक नवदंपति अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे. बीजापुर मुख्यालय के बूथ क्रमाक 166 आदर्श बूथ में नवदंपति वोट करने पहुंचे, दोनों ही 18 वर्ष के है, दूल्हा का नाम डेविड चन्द्रगिरी और दुल्हन का नाम मंजुला है. जो बीजापुर के डारापारा में रहतें है.

वे दोनों ने अपनी शादी के सभी रस्मों को दरकिनार करते वे लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी बने.उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पहली दफा अपने मताधिकार का उपयोग किया है. हमें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है, हमने शादी की रस्मों को दरकिनार करते हुए वोट किया. हम कहना चाहते हैं कि सभी अपने कामों को दरकिनार कर घर से निकलकर अपना वोट करें और इस महापर्व के भागीदार बने.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 21:13

बिलासपुर लोकसभा : हमर राज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने भरा नामांकन पत्र

बिलासपुर- बिलासपुर जिले के जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ शहर के नामी अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने आज अपने समर्थकों के साथ बिलासपुर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है. बिलासपुर का शुरु से इतिहास रहा है कि यहां की जनता ने अपनी मांगों को लेकर संघर्ष ही किया है. नेताओं का उन्हें कभी संरक्षण नहीं मिला. इसी तरह जो लोगों ने राजनीति पार्टी को स्थापित करने के लिए जी तोड़ मेहनत की उन्हें कभी तबज्जों नहीं दिया गया. राजनीतिक बयानबाजी से कोसो दूर रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने आज तब चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया तो शहर के प्रबुद्धजनों का कारवां उनके साथ जुड़ने लगा है. हमर राज क्षेत्रीय पार्टी ने भी उन्हें अपना खुला समर्थन दिया है. उनके नामांकन रैली में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे. गांधी चौक से कलेक्टोरेट कार्यालय तक निकाली गई नामांकन रैली में स्थानीय उम्मीदवार का जगह जगह स्वागत किया गया.

सुदीप श्रीवास्तव के नामांकन रैली में रविन्द्र प्रताप सिंह, सुजीत गुहा, राजीव छुरा, पवन पांडे, विनय सिंह, संजीव दत्ता, विकास जैन, विनय दुबे, विलसन साइमन, कृति शर्मा, रघुराज सिंह निर्मल कुमार चंद्रा, हितेश चंद्रा, आनंद वर्मा, इमरान अली,गणेश खांडेकर, राघवेन्द्र सिंह ठाकुर, रवि शंकर सिंह, मनोज तिवारी, कैलाश सिंह, ठाकुर, प्रशांत सिंह, चंद्रभान सिंह ठाकुर, प्रशांत पांडेय,संदीप शर्मा, दक्षा शर्मा, तारेन्द्र उसराठे, आशुतोष शर्मा, भावेद दुबे, मनीष यादव, केशव किशोर बाजपेयी, केशव गोरख, हरिराम कश्यप, शैलेन्द्र शर्मा,प्रशांत तिवारी, अकील अली सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.

हमर राज पार्टी ने दिया समर्थन

अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव द्वारा लोकसभा सीट बिलासपुर से नामांकन दाखिल करने से पूर्व ही हमर समाज पार्टी ने उन्हें खुला समर्थन दिया है. पार्टी के शिवनारायण चेचाम, महेश रावटे, अमृत मरावी, ओम प्रकाश पोर्ते, प्रेम सागर मरकान, मनोज श्रीवास ने अपना पूरा समर्थन देते हुए स्थानीय उम्मीदवार को लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने की संकल्प लिया है.

जगह-जगह हुआ स्वागत

गांधी चौक से निकली नामांकन रैली का जगह-जगह स्वागत किया है. शनिचरी बाजार के व्यापारियों ने अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए अपना समर्थन दिया व स्वागत किया. इसी तरह कंपनी गार्डन के पास मनोज तिवारी, बब्बी भंडारी के साथ स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

नहीं चाहिए बाहरी- ई दारी बिलासपुरिहा के बारी

लोकसभा चुनाव में बिलासपुर सीट से बाहरी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया हैं. प्रत्याशी चयन में की गई अनदेखी से इस्थानीय उम्मीदवारों में जोरदार नाराजगी देखने को मिल रही. कई नेता पार्टी छोड़ रहे है. नही चाहिए बाहरी उम्मीदवार का नारा चारो ओर गूंज रहा है, ऐसे में बिलासपुर की जनता का आवाज बुलंद करने सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव लोकसभा चुनाव मैदान में हैं. उन्हें आम जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 20:05

बृजमोहन अग्रवाल ने बलौदा बाजार में रोड शो कर जुटाया जन समर्थन, भाजपा को प्रचंड मतों से जिताने की अपील

रायपुर-    रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अपने ने जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को बलौदा बाजार में रोड शो किया और जनता से भाजपा को प्रचंड मतों से अपील की।

आज के अभियान में बृजमोहन अग्रवाल ने क्षेत्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की याद दिलाई और भाजपा के संकल्प पत्र, मोदी की गारंटी 2024 को दोहराया। जनता को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि डबल इंजन भाजपा सरकार GYAN यानि की गरीब, युवा , अन्नदाता और नारी को आगे बढ़ाने, उनको आत्म निर्भर बनाने, उन्हें आत्म सम्मान दिलाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि गरीब, युवा , महिला किसान की कोई चिंता करता है तो वो हैं हमारे प्रधानमंत्री मोदी इसलिए एक बार फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। मोदी ने आने वाले पांच सालों तक गरीब परिवार के लिए 35 किलो फ्री राशन की योजना जारी रखी है। साथ 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान योजना के जरिए किया जा रहा है। 5 सालों में 3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प लिया है। दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार उन्हें आवास मिल सके, इसके लिए विशेष रूप से कार्य योजना बनाई जायेगी।

 किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अग्रसर है मोदी सरकार 

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए किसान सम्मान निधि, 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी,का दलहन और तिलहन फसलों का उचित मूल्य इतना ही नहीं मिट्टी की उर्वरकता बनाए रखने और पैदावार बढ़ाने के लिए प्राकृतिक खेती पर बल दिया जाएगा और नैनो यूरिया के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि,भाजपा के लिए दल से बड़ा देश है। भाजपा संकल्प पत्र गारंटी देता है कि, मोदी जी के नेतृत्व में भारत मानव कल्याण के लिए निरंतर काम करता रहेगा।

 मंत्री टंक राम वर्मा ने बृजमोहन अग्रवाल के लिए मांगे वोट, प्रचंड मतों से जिताने की अपील 

रोड शो के दौरान मंत्री टंक राम वर्मा भी बृजमोहन अग्रवाल के साथ रहे और उनके लिए वोट मांगे। जनता को संबोधित करते हुए टंक राम वर्मा ने कहा कि, बृजमोहन अग्रवाल एक नेता से बढ़कर हैं। वो पूरे छत्तीसगढ़ को एक परिवार की तरह मानते हैं। उनके यहां से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता चाहे वह किसी भी पार्टी या क्षेत्र का हो वह सभी के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं और काम करते हैं। उन्होंने बलौदा बाजार में सड़क निर्माण स्कूल कॉलेज का निर्माण आदि विकास के सैकड़ो काम किए हैं। यह बलौदा बाजार की जनता का सौभाग्य है कि उनको बृजमोहन अग्रवाल को वोट देने का मौका मिल रहा है। आप सब बृजमोहन अग्रवाल को क्षेत्र से प्रचंड मतों से जीत दिलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करें।

 महिलाओं ने उतारी बृजमोहन अग्रवाल की आरती महतारी वंदन का 1000 रुपए मिलने पर दिया धन्यवाद 

आज जनसंपर्क के दौरान जगह जगह महिलाओं ने आरती उतारकर बृजमोहन अग्रवाल का स्वागत किया। महिलाओं ने महतारी वंदन योजना का 1000 रूपये मिलने पर मोदी जो को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि कोई सरकार हमारे खाते में ₹1000 महीना भी डालेगी। उन्होंने बृजमोहन अग्रवाल को जीत का आशीर्वाद दिया।

आज के जनसंपर्क अभियान के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने गैतरा स्थित महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की और पूरे मंत्रोचार के साथ शिवजी का अभिषेक किया।

आज के अभियान की शुरुआत खान ग्राम से हुई यहां से रोड शो करते हुए पौंसरी, करमदा, गैंतरा, भरसेला, लटुवा, मोहतरा, रसेड़ा, बेमेतरा, हलवाइग होते हुए सकरी पहुंचे जहां अभियान का समापन हुआ।

आज जनसंपर्क अभियान में मंत्री टंक राम वर्मा, जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, लक्ष्मी वर्मा, अदिति वर्मा, नंद कुमार साहू, कमल किशोर मिश्रा सुरेंद्र टेकरिया, बलौदाबाजार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डोमन लाल वर्मा, बलौदाबाजार नगर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला, विजय केसरवानी, साहू घनश्याम वर्मा तरल सोलंकी, राजेश अवस्थी सुनील मिश्रा समेत सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री समेत सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल 

आज जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री गणेश प्रसाद जायसवाल समेत 100 से ज्यादा कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बृजमोहन अग्रवाल की समक्ष भाजपा में प्रवेश किया। भाजपा में शामिल होने वालों में धीरज बाजपेई, दिनेश्वर मनहरे, सालिक मारवाड़ी, रघुवीर भारतीय, शत्रुघ्न ध्रुव, अशोक जांगड़े, जनक, सत्यनारायण, संत कुमार, बिजेंदर डेहरिया, राम प्रसाद, बलभद्र, दिलीप कुमार जांगड़े, अभिराम लहरे को बृजमोहन अग्रवाल ने माला पहनाकर भाजपा में स्वागत किया।

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 20:03

CM साय रोज महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों से कर रहे बात, महिलाओं ने कहा- इसकी मदद से अपनी छोटी-छोटी जरूरतें कर रहे पूरी

रायपुर- एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ताबड़तोड़ चुनावी सभाओं में व्यस्त हैं. हर दिन दो से तीन सभाएं ले रहे हैं. संगठन और पार्टी की बैठकों में शिरकत कर रहे हैं. चुनावी रणनीति को लेकर देर रात तक बैठकें कर रहे हैं. साथ में फाइलें भी निपटा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ चुनावी व्यस्तता के बावजूद समय निकाल कर महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों से मोबाइल पर सीधी बात भी कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री लगभग हर दिन चुनावी सभा में जाने के पूर्व कुछ महिला समूहों से मोबाइल पर जुड़ते हैं और उनका हाल-चाल पूछते हैं. साथ ही महतारी वंदन योजना की राशि पहुंचने की जानकारी भी लेते हैं. इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री ने बस्तर से लेकर सरगुजा तक की महिलाओं से स्वयं फोन पर बात की और लाभ के बारे में पूछा. जिस पर महिलाओं ने साकारात्मक जवाब दिया और सीएम साय से कहा कि – “हमें महतारी वंदन का दो किश्त मिल चुका है, जिससे हम अपनी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी कर रहे हैं.” सीएम साय को योजना के लाभ के लाभ के बारे में बताते हुए महिलाएं अत्यंत खुश लग रही हैं, योजना को निरंतर चलाने का आग्रह मुख्यमंत्री से कर रही हैं.

कांग्रेसियों के दुष्प्रचार की महिलाओं ने खोली पोल

मुख्यमंत्री को इसी बातचीत के दौरान बस्तर की महिला से पता चला कि कांग्रेसी कार्यकर्ता महतारी वंदन योजना को लेकर भ्रम फैला रहे हैं कि यह योजना लोकसभा चुनाव के बाद बंद हो जाएगी. मुख्यमंत्री को मिला यह फीडबैक उनकी चुनावी सभा में भाषण का अंश बन गया. उन्होंने कोरबा कि सभा में इस पर कहा कि जब तक उनकी सरकार रहेगी तब तक महतारी वंदन योजना बंद नहीं होगी. उन्होंने फोन पर भी महिलाओं को आश्वस्त किया कि अगली बार भी उनकी सरकार बनाइये, योजना का लाभ उसके बाद भी मिलता रहेगा.

कांग्रेस सरकार में रोजगार छीनने से परेशान महिलाओं को मिलेगा रोजगार

ऑडियो कॉल में स्व-सहायता समूह की एक महिला ने मुख्यमंत्री से कांग्रेस सरकार के दौरान उनके स्कूल ड्रेस सिलाई के काम को बंद करने, रोजगार छीने जाने की बात कही. जिस पर सीएम साय ने महिला समूह को हर संभव मदद करने की बात कही, उनको पुनः रोजगार दिलाने के लिए आश्वस्त किया. हितग्राहियों से मिल रहे साकारात्मक जवाब से मुख्यमंत्री भी खुश हैं और इसे सरकार के लिए संतुष्टि का विषय बता रहे हैं.

लोकसभा चुनाव के संबंध में भी कर रहे हैं बात

मुख्यमंत्री आमजनों और महिला समूह की महिलाओं से चुनाव के संबंध में भी बात कर रहे हैं. वो पूछते हैं कि आपके तरफ चुनाव का क्या माहौल है, आपके यहां का भाजपा प्रत्याशी कौन है. जिस पर मुख्यमंत्री को भाजपा के पक्ष में साकारात्मक जवाब मिलता है. सीएम साय लोगों से फोन पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील भी करते हैं. वो कहते हैं कि मोदी की गारंटी के सभी वादों का लाभ पाने के लिए भाजपा को वोट दें, हमें अपना अमूल्य आशीर्वाद दें.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 20:01

नक्सलियों की धमकी से लोगों में दहशत: बस्तर के इस पोलिंग बूथ में है 547 मतदाता, लेकिन नहीं पड़ा एक भी वोट

सुकमा- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच देशभर की 102 सीटों पर मतदान जारी है. इनमे शामिल छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर भी लोग कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले रहे है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में अब तक 58.14 % मतदान हुआ है. वहीं, बस्तर का एक ऐसा मतदान केंद्र भी है जहां एक भी वोट नहीं पड़ा. इसकी हैरान कर देने वाली वजह भी सामने आई है.

 पूवर्ती मतदान केंद्र में नहीं पड़ा एक भी वोट 

दरअसल, बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सुकमा जिले में स्थित खूंखार नक्सली हिड़मा का गांव पूवर्ती सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील इलाका माना जाता है, जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा पूवर्ती बूथ को सिलगेर शिफ्ट कर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. बावजूद इसके लोग मतदान करने नहीं पहुंचे. बता दें कि विगत 3 दशक से इस गांव के लोग मतदान में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, क्योंकि नक्सली मतदान करने वाले ग्रामीणों की उंगली काट देते थे. हाल ही में इस क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों ने कैंप खोला है. इलेक्शन कमीशन ने यहां के लोगों को मतदान करने के बाद हाथ में स्याही नहीं लगाने का निर्देश भी दिया है उसके बाद भी सुबह से अभी तक इस गांव के एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया है.

 पूर्वती में पसरा सन्नाटा 

जानकारी के मुताबिक, हिड़मा के गांव पूवर्ती में 547 मतदाता है. आम दिनों में लोगों से गुलजार रहने वाले इस गांव में चुनाव के दिन पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. नक्सलियों ने यहां जगह-जगह पर चुनाव बहिष्कार के नारे लिखे पोस्टर्स लगाए हुए है.  

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 19:59

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 11 सीटें जीतने का किया दावा, कहा- बस्तर की जनता ने बुलेट नहीं बैलेट को चुना

रायपुर- भाजपा प्रदेश में शुक्रवार को वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने प्रेस कांफ्रेस ली. पत्रकारवार्ता में उन्होंने छत्तीसगढ़ में 11 में ग्यारह सीटें जीतने का दावा किया है. इसके साथ ही कहा कि बस्तर की जनता ने आज प्रथम चरण के चुनाव में बुलेट को नहीं बैलेट को चुना है. इसके अलावा पत्रकारवार्ता में वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस, सेना के जवानों का मनोबल गिरने का काम कर रही है. छत्तीसगढ़ में 29 नक्सली एनकाउंटर में मारे गए. इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया ने सवाल खड़ा किए है और नक्सलियों को शहीद बताया है. ये हमारे जवानों का अपमान है. इसके लिए पूरी कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने भी मारे जाने की बात को लेटर जारी कर स्वीकार किया है. कांग्रेस के लोग एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक का भी सबूत मांगते हैं. कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं रह गया है. इसलिए जनता पूरे देश में कांग्रेस को नकार रही है. न कांग्रेस के पास नेतृत्व है, न नारी चेहरा है और न ही विजन हैं.

60 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना से लाभ

उन्होंने कहा कि प्रदेश में साय की सरकार ने लगातार जनहित का काम किया है. 60 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना से फायदा पहुंचाया और सशक्त बनाया है. धान खरीदी, बोनस देना किसान हित में फैसला लिया गया है.

ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भांजा श्रीराम हैं. अयोध्या दर्शन के लिए हम योजना चला रहे हैं. जनता के लिए कई जनहितकारी योजना संचालित की जा रही है. 29 नक्सलियों को ढेर करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सरपंच की हत्या की गई. हीडमा गांव में भी मतदान हुआ है. बस्तर जैसी जगह में बुलेट की जगह जनता ने बैलेट को चुना है. ये सभी पीएम मोदी के कारण संभव हुआ है. लोकतंत्र में जनता ही असली मालिक होती हैं, उन्हीं के आशीर्वाद से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे. इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन ग्यारह की 11 सीटों पर भाजपा की जीता रही है.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 19:58

बस्तर लोकसभा के 11 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, शाम 5 बजे तक 63.41% हुई वोटिंग

रायपुर-  लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ की एक मात्र बस्तर सीट में भी आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी. संवेदनशील इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और सामान्य इलाकों में सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए अब मतदान का समय समाप्त हो गया है.

अब भी कई मतदान केन्द्र के बाहर लोगों की लाइन लगी हुई है. वहीं निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज जारी कर दिए हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में अब तक 63.41% मतदान हुआ है.

इसमें अब तक सबसे ज्यादा मतदान बस्तर विधानसभा में 72.81 प्रतिशत हुआ है. वहीं सबसे कम मतदान बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में 41.62 प्रतिशत हुआ है.

विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत

बस्तर – 72.81 प्रतिशत

बीजापुर – 41.62 प्रतिशत

चित्रकोट – 73.49 प्रतिशत

दंतेवाडा – 67.02 प्रतिशत

जगदलपुर – 65.04 प्रतिशत

कोंडागांव – 72.01 प्रतिशत

कोंटा – 51.19 प्रतिशत

नारायणपुर – 62. 28 प्रतिशत

बस्तर से ये 11 प्रत्याशी इस बार मैदान में

कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस)

महेशराम कश्यप (बीजेपी)

नरेंद्र बुरका (हमरराज पार्टी)

कवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी)

आयतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी)

फूलसिंग कचलाम (सीपीआई)

शिवराम नाग (सर्व आदि दल)

सुंदर बघेल (निर्दलीय)

टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी)

जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी)

प्रकाश कुमार गोटा (स्वंतत्र दल)

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 19:56

बस्तर में मतदान के बीच के दुखद घटना, UBGL सेल फटने से घायल CRPF जवान की मौत

बीजापुर- बस्तर लोकसभा में हो रहे प्रथम चरण के मतदान के बीच दुखद घटना घटी है. उसूर थाना क्षेत्र में UBGL सेल फटने से घायल हुए CRPF का जवान की मौत हो गई है. वहीं गलगम की घटनास्थल के निरीक्षण और जांच के लिए एक्सपर्ट की टीम रवाना किया गया है. मृतक सीआरपीएफ आरक्षक देवेन्द्र कुमार (32 वर्ष) निवासी धोबीगुड़ा, जिला बस्तर के समस्त कार्रवाई के बाद उनका अंतिम क्रियाकर्म गृहग्राम धोबीगुड़ा में कल यानी 20 अप्रैल को किया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार, आज बीजापुर अंतर्गत थाना उसूर के सुरक्षा कैम्प गलगम क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई के दौरान दुर्घटनावश UBGL सेल के विस्फोट हो जाने से CRPF196वीं वाहिनी के आरक्षक देवेन्द्र कुमार घायल हो गया. घायल जवान जो बेहतर ईलाज के लिए एयर एम्बुलेंस की मदद से (air ambulance helicopter ) जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया. लेकिन ईलाज के दौरान जवान की मौत हो गई.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 19:55

सीएम साय ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा- जनता को भरमाने का कर रही षड़यंत्र

रायपुर-   कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है इसलिए जनता को अलग-अलग मुद्दों पर भरमा रही है, तरह-तरह के षड़यंत्र कर रही है. लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करने आया हूं कि हताश और निराश हो चुकी कांग्रेसियों के इस बहकावे में बिल्कुल मत आइए. आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा, जब तक हम सरकार में हैं महतारी वंदन योजना भी बंद नहीं होगी. महिलाओं को निरंतर इसका लाभ मिलता रहेगा.सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ये बातें कही. सीएम साय ने कांग्रेस को जमकर कोसा और कहा कि कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है. सीएम साय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है. ये सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा लेकर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए. भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था.

कांग्रेस ने प्रदेश को लूट कर कंगाल बनाया

कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन, डीएमएफ की राशि सब में घोटाला किया. प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया. नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया. जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं. कभी गद्दे में सोने वाले आज जेल में नीचे सो रहे हैं, मच्छर से परेशान हैं. ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है. कांग्रेस को फिर से सबक सिखाना है, खाता खोलने भी नहीं देना है.

पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है

सीएम साय ने कहा कि ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, ये बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. एक चायवाले, गरीब के बेटे पीएम मोदी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं. 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं. वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं. पीएम मोदी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया. उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया, भारत का डंका बजाया. पीएम मोदी ने अपनी दूरदृष्टि से भारत को आर्थिक स्थिति की दृष्टि से 11वें स्थान से 5वें स्थान पर लाया. उन्होंने कहा कि हमें विकसित भारत बनाना है इसलिए पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है. ये चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 2029 तक दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बने इसका चुनाव है.

मोदी की गारंटी के वादे पूरे किये

विष्णुदेव साय ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज 4 महीने उनकी सरकार को हुए हैं. उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं. शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी. 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रुपए क्विंटल धान की कीमत दी. सीएम साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है. हर महीने के पहले सप्ताह को किश्त की राशि दे दी जाएगी, ये भरोसा मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दिलाया. रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे कि प्रदेश के रामभक्त अयोध्या में भांचा राम के दर्शन का लाभ पा रहे हैं. उन्होंने 5500 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदने के आदेश भी दे दिए जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी में जो बचे वादे हैं उनको भी सांय-सांय पूरा करने की बात कही.

भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है

मुख्यमंत्री ने भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र के बारे में कहा कि हमने देशवासियों के हित के लिए संकल्प पत्र जारी किया है. जिसे मोदी की गारंटी भी कहते हैं. मोदी सरकार में पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ पीएम आवास बने, अगले पांच साल में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाना है. अब 70 साल तक के बुजुर्गों का भी मुफ्त में आयुष्मान भारत योजना में इलाज होगा. मुद्रा योजना के तहत बेटे-बेटियों को 10 लाख की जगह 20 लाख तक का लोन मिलेगा. अब पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस घर-घर तक पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है, कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती. इसलिए पीएम मोदी को चुनिए, संकल्प पत्र का सभी वादा पूरा होगा.

चिंतामणि महाराज के लिए मांगा वोट

सीएम साय ने कहा कि भारत का गौरव बढ़ाने वाले नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सभी को चिंतामणि महाराज को सांसद बनाना होगा. आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर चिंतामणि महाराज को प्रचंड मतों से जिताना होगा. यह आशीर्वाद आप सभी से मांगने आया हूं.

सरगुजा की जनता का जताया विशेष आभार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरगुजा संभाग की जनता का विशेष आभार जताया. उन्होंने कहा कि आप सभी ने विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग की सभी 14 सीटों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया और भाजपा की सरकार बनाई इसके लिए आप सभी को जोहार, आप सभी का धन्यवाद. हमने मोदी की गारंटी के सभी प्रमुख वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है, बचे वादे को भी सांय-सांय पूरा करेंगे.

जनसभा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, मंत्रीगण रामविचार नेताम, लक्ष्मी राजवाड़े, श्यामबिहारी जायसवाल, विधायक प्रबोध मिंज, राजेश अग्रवाल, रामकुमार टोप्पो, उद्देश्वरी पैंकरा, शकुंतला सिंह पोर्ते, भूलन सिंह मरावी, पूर्व संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, राजा पांडेय, पूर्व मंत्री रामसेवक पैंकरा, रजनी त्रिपाठी, ललन प्रताप सिंह, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, अखिलेश सोनी, चंपा देवी पावले, बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, ज्योतिनंद दुबे, ओमप्रकाश जायसवाल, भीमसेन अग्रवाल, विजयनाथ सिंह, रामलखन साहू सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.